छात्रवृत्ति आवेदन में शुल्क विवरण का सत्यापन जारी
बारां, 20 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अनुसार उत्तर मेट्रिक छात्रवृति 2022-23 में षिक्षण संस्थान, महाविद्यालय द्वारा विधार्थी के छात्रवृत्ति आवेदन में शुल्क विवरण का सत्यापन किया जावेगा। षिक्षण संस्थान, महाविद्यालय के सत्यापन अनुसार पाठ्यक्रमवार पुर्नभरण योग्य अधिकतम राषि विधार्थी द्वारा संस्थान को भुगतान की राषि में जो कम हो का ऑनलाइन पोर्टल द्वारा स्वतः गणना कर प्रतिपूर्ति किये जाने का प्रावधान किया गया है। षिक्षण संस्थान, महाविद्यालय द्वारा आवेदन जिला कार्यालय अग्रेषित किये जाने पर आवेदन की फीस रसीद जिला कार्यालय को ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्षित नहीं होगी इसलिए विधार्थी एवं संबंधित षिक्षण संस्थान फीस रसीद का सत्यापन कर आवेदन जिला कार्यालय अग्रेषित करेंगे। यदि फीस रसीद से संबंधित कोई गलती पायी जाती है तो समस्त जिम्मेदारी स्वंय विधार्थी एवं संबंधित षिक्षण संस्थान, महाविद्यालय की होगी। उक्त जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक अनिल चौधरी ने दी