सेंट्रल पब्लिक स्कूल, में भारत विकास परिषद शाखा छबड़ा द्वारा आयोजित हुआ हुआ गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य दीपक मेहता ने बताया कि सोमवार दिनांक 19 सितंबर 2022 को स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद शाखा छबड़ा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परिषद के सम्मानित अधिकारीगण एवं सदस्य गणों ने भाग लिया भारत विकास परिषद वर्ष भर में कई प्रकार के प्रकल्पो का आयोजन कराता है जिसमें से एक प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन भी एक प्रकल्प है इस बार यह कार्यक्रम कस्बे के सेंट्रल पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ प्रधानाचार्य दीपक मेहता ने बताया की इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद श्री ललित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं भौतिक विज्ञान व्याख्याता श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन पूर्व प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मृदुला जैन, पूर्व अध्यक्ष रामकरण जी गर्ग, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के संयोजक श्री संजय माहेश्वरी, सम्मानित सदस्य एवं वाणिज्य विज्ञान व्याख्याता श्री अशोक भार्गव भारत विकास परिषद कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम चौरसिया आदि सदस्यों ने विद्यालय में पधार कर विद्यालय के समस्त गुरुजनों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर वंदन किया साथ ही विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं उनका अभिनंदन किया सम्मानित की गई छात्र-छात्राओं में श्वेता नागर पुत्री ओम प्रकाश नागर, मुस्कान मेहता पुत्री प्रीतम मेहता, पूजा बैरागी पुत्री बनवारी लाल बैरागी, आरती गोस्वामी पुत्री विष्णु शंकर गोस्वामी शामिल थीं | इन सभी छात्राओं ने सत्र 2021-22 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिया था जिनको गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर तथा प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया |
सम्मानित होने वाले गुरुजनों में विद्यालय के प्रधानाचार्य व निदेशक दीपक मेहता, केदार लाल नागर, दिनेश कुमार नागर, राजेश कुमार राव , छितर लाल मीणा, सचिन मेहता, मुरली मनोहर शर्मा, मेघराज नागर, छोगालाल मीणा, कमल किशोर कुशवाह, राकेश भार्गव, संजीव सेन, अजय साहू आदि अध्यापक थे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल जी ने बच्चों को अपने अभिभाषण में नशीले पदार्थों को सेवन न करने की शपथ दिलाई साथी व्याख्याता अशोक कुमार भार्गव ने परिषद के कार्यक्रमों एवं उनके विशेष प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में छात्रों को अवगत कराकर गुरु के महत्व को समझाया एवं बच्चों को प्रेरणा दी
सभी बच्चों ने कार्यक्रम का उत्साह पूर्वक आनंद लिया अंत में विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य दीपक मेहता ने सभी परिषद पदाधिकारी गण एवं सदस्य गणों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया |