समरानिया से अनिल जादौन की रिपोर्ट
शाहाबाद ब्लॉक में विकास संवाद समिति के तत्वाधान से दिनांक 20 से 22 सितम्बर 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्बानोनेरा में कक्षा 8 ,9 ,11 वी के 50 छात्र छात्राओं के साथ जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । विकास संवाद समिति के कार्यक्रम प्रभारी श्री नरेन्द्र मंडल ने बताया की सन्दर्भ व्यक्ति हेमलता शाक्यवाल जी ने छात्र छात्राओं को खेल खेल सहभाग की गतिविधियों द्वारा जीवन कौशल शिक्षा क्या है? मेरी पहचान, मैं कौन हूं? किशोरावस्था क्या है? किशोरावस्था में होने वाले बदलाब , मजबूरियां ,रिश्ते, कमजोरियां ,पोषण ओर स्वास्थ्य क्या है ? बाल विवाह , चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098) बाल श्रम, साथ ही हेमराज धानुक ने सूचना का अधिकार, स्टेट ओपन स्कूल, RTI ,RTE जानकारी इत्यादि को लेकर छात्र छात्राओं की प्रशिक्षण में समझ बनाई गई है जिससे छात्र छात्रा अपने जीवन के हर पड़ाव को समझ सके ओर आगे बढ़ते रहै ।विकास संवाद समिति के सदस्य ,रामचन्द्र माली मौजूद रहे विद्यालय के संचालक प्रधानाध्यापक श्री विनोद चौहान जी ने जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का समापन किया गया। ओर छात्र छात्राओं से अनुभव भी जाने की जीवन कौशल प्रशिक्षण से आप को क्या क्या जानकारी काम आएगी क्या तो छात्र छात्रा नीतू मेहता, अनिल शाक्यवाल, राजवती मेहता, सतीश नावदेव ,जुली ने अपने अनुभव को सुनाए साथ ही विकास संवाद समिति टीम को धन्यवाद दिया ऐसे प्रशिक्षण समय समय पर होते रहे तो जानकारी बढ़ती रहेगी।