छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र में भारी बरसात से किसानों की फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाएं जाने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण सैकड़ो बीघा जमीन और फसलों में काफी नुकसान हुआ था जिसकी मार से क्षेत्र के किसान अभी उभर भी नही पाया कि पिछले 4-5 दिनों से क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के कारण किसानों की कटी हुई फसल में काफी नुकसान हुआ है। खेत में कटी पड़ी मक्का एवं सोयाबीन की फसलों में बीज अंकुरित हो गए है और उड़द की फसल सम्पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। जिन किसानों की मक्का एवं सोयाबीन की फसलें खेतो में खड़ी है वे गलने के कगार पर है। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण किसान पहले से ही परेशान और फिर हुई भारी बारिश ने किसान की कमर तोड़ दी है। लहसुन की फसल का बाजार भाव नहीं मिलने की मार झेल रहे किसानों के सामने परिवार का लालन-पालन करने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों की माली हालत इतनी गंभीर हो गई है कि आगे की फसल की बुआई करने का संकट उनके सामने खड़ा हो गया है। सिंघवी ने सरकार से बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का जल्द सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराएं जाने की मांग की है जिससे क्षेत्र के गरीब किसान अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके और आगे की फसल की बुआई कर सके।