बारां 24 सितंबर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा पखवाड़े के दौरान जिला भाजपा की ओर से 25 सितंबर रविवार को सायं 4 बजे शहर के मेल खेड़ी रोड स्थित एमिनेंट केंपस में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें सांसद दुष्यंत सिंह एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगें , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा करेंगें|
सम्मेलन के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व विजन, नीतियों एवं उपलब्धियों पर समाज के प्रबुद्धजनों से विचार विनिमय एवं विषयांतर्गत व्यापक चर्चा की जाएगी|
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन में सांसद दुष्यंत सिंह एवं राजस्थान की पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे | वही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को जिले के प्रत्येक बूथ स्तर पर *कमल उत्सव* के रूप में मनाया जाएगा | जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी एवं कई जनकल्याण से संबंधित तथा रचनात्मक कार्य किए जाएंगे| वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा द्वारा नियुक्त किए गए कई पदाधिकारी व प्रभारी एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता जिले के प्रवास पर रहेंगे| सेवा सप्ताह के प्रभारी पूर्व जिला प्रमुख नंद लाल सुमन, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन एवं ब्रह्मानंद शर्मा , जिला उपाध्यक्ष सारिका सिंह चौहान व गोविंद सिंह चौहान तथा शहर अध्यक्ष महावीर नामा ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर भाजपा के बैनर व ध्वज तले कमल की रंगोली बनाते हुए चार से पांच वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा तथा 50 घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे | जिला विधानसभा मंडल के बूथ अभियान प्रभारी कमलेश साहू बूथ अभियान को संपादित करेंगे|