कल शनिवार को नंदालय पुष्टि पाठशाला का 1 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह के रूप में छबड़ा मे मनाया गया इसमें पाठशाला के व्यवस्थापक अनूप सोनी ने बताया कि यह नंदालय पाठशाला परम पूज्य गोस्वामी 108 श्री अनिरुद्ध लालजी बावा श्री सूरत गुजरात वालों की अध्यक्षता आशीर्वाद स्वरूप छबड़ा मे चल रही है । समारोह आप श्री ने तथा राजस्थान की अध्यक्ष भीलवाड़ा से श्री कृष्णा जी ने भी ऑनलाइन मोबाइल से वीडियो कॉल द्वारा बच्चों को आशीष वचन दिये । वैष्णव श्री गोकुल चंद जी सोनी सम्मान किया गया तथा आपने बताया कि किस प्रकार छोटे बालकों में संस्कार के लिए ऐसी पाठ शालाओं की आवश्यकता है पाठशाला की अध्यापिका श्रीमती मनीषा जी माहेश्वरी व श्रीमती शारदा जी सोनी ने भी बालकों को संबोधित किया पाठशाला के सम्मान समारोह में छबड़ा के सभी वैष्णव उपस्थित हुए तथा सभी बालकों को पुरस्कार वितरण किया गया