वार्ड के लोगों को अब पेयजल के लिए परेेेशान नहीं होना पड़ेगा पार्षद राज मोहम्मद ने बताया कि वार्ड संख्या 13 में अति आवश्यक पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए मरहूम छोटे शाह की याद में जनाब अजमत भाई सदर जोगियांन कमेटी की तरफ से वार्ड के अंदर नई ट्यूबवेल का योगदान दिया गया है जिससे समस्त वार्ड वासियों में खुशी की लहर है क्योंकि कई बार वार्ड में पानी की किल्लत होती थी जिससे वार्ड वालों को दूसरी जगह जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी इससे खुश होकर समस्त वार्ड वासियों ने तहेदिल से अजमत भाई को धन्यवाद दिया इस मौके पर बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन जी और कांग्रेस नेता शकील अहमद और टीम राज मोहम्मद मौजूद रहे ।