भारत विकास परिषद् छबड़ा द्वारा गणेश एकेडमी स्कूल सालपुरा रोड़ छबड़ा में भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण एवम् पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के सचिव बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश जी गालव ने की। तथा विशिष्ट अथिति पंचायत समिति प्रधान एवम् परिषद सदस्य श्री हरिओम जी नागर तथा जिला परिषद सदस्य श्री फूल सिंह मीणा थे। प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाशजी गालव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता बालको में प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैय्यारी का माहौल तैयार करती है इसमें रुचि रखने वाले बच्चे आगे जाकर अच्छी नौकरीयों में चयनित होते हैं। तथा विद्यालय के साथ साथ परिवार और समाज में भी प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। प्रधान श्री हरिओम जी नागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं स्वयं भारत विकास परिषद् का सदस्य हूं आप सभी बालकों से मेरा यह कहना है कि आप इस तरह की परीक्षाओं को देते रहें क्योंकि यह परीक्षाएं आपके ज्ञान में बहुत वृद्धि करती है। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छबड़ा की छात्राएं आरती गोस्वामी एवम् मुस्कान मेहता कक्षा 11th तथा कनिष्ठ वर्ग से डिवाइन स्कूल ऑफ एजुकेशन छबड़ा के छात्रों लालित्यविष्णु स्वामी एवम् अनुपम मीना कक्षा 7th ने बाजी मारी। अब इन छात्र छात्राओं को बूंदी में दिनांक 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाना है।
कार्यक्रम के अन्त मे परिषद के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सयोजक श्री दीपक मेहता एवम् राजेन्द्र जी वैष्णव पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश जी गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम जी चौरसिया एवम् श्री भगवानजी मेहता श्री हरिओम जी नागर (गणेश अकैडमी)
श्री ओम प्रकाश जी शर्मा (डिवाइन स्कूल) आदि ने सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया ।