बारां, 4 अक्टूबर। जिले में प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम-कुसुम के कंपोनेन्ट बी के तहत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापना के लिए कृषकों को राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा। इसके लिए सभी श्रेणी के कृषकों को 3, 5 एवं 7.5 एचपी क्षमता के सोलर पंप स्थापना पर 60 प्रतिषत अनुदान तथा एसटी, एससी श्रेणी के कृषकों को 45 हजार रुपये अतिरिक्त अनुदान सहायता देय है। आरडब्लूएसएलआईपी परियोजना क्षेत्र के सभी श्रेणी के कृषकों को 75 प्रतिषत अनुदान सहायता राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। सहायक निदेषक उद्यान नन्द बिहारी मालव ने बताया कि सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित कराने हेतु ऐसे कृषक जिनके द्वारा ई-मित्र पर आवेदन किया हुआ था लेकिन निर्धारित अवधि तक राज किसान साथी पोर्टल पर पुनः आवेदन नही कर सके, ऐसे कृषकों को 5 अक्टूबर से आगामी 19 अक्टूबर 2022 तक राज किसान साथी पोर्टल पर पुराने आवेदन के टोकन नंम्बर अंकित करते हुऐ आवेदन करने का अन्तिम अवसर दिया जा रहा है जिससे उनकी वरियता सुरक्षित रह सके।
समस्त कृषकों से अनुरोध है कि जो पूर्व में राज किसान साथी पोर्टल पर पूर्व निर्धारित अवधि तक आवेदन नही कर सके थे वे पुनः आवेदन करवाया जाना सुनिष्चित करें। नवीन आवेदकों हेतु पीएम- कुसुम योजना के कंपोनेन्ट बी अन्तर्गत राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन की प्रक्रिया जारी है।