लाखन गुर्जर ने बताया हे कि ग्राम घट्टी के छीतरलाल पिता लटुरलाल जाति गुर्जर निवासी घट्टी का मंडखो रोड पर एक्सीडेंट हो गया है जिसे रात को ही छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां से उसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखकर तुरंत जिला चिकित्सालय बांरा को रेफर कर दिया है इलाज जारी लायक को करीब दो बजे होश में आया है परिजनों ने बताया हे कि छीतरलाल को होश आया तब उसने कहा है की में मंडखो की तरफ़ से मोटर साइकिल से आ रहा था रास्ते में मुझे पेशाब आया तो में मोटरसाइकिल रोक कर पेशाब करने लगा फिर मुझे पता नहीं क्या हुआ मेरे साथ ऐसा उसने बताया हे ओर अभी उसकी हालत में सुधार है