गौरक्षा अभियान के सयोजक गोविंद तिवारी एवम नमन कालरा एवम ससयोजक कान्हा सोनी दरबार एवम राजेंद्र वैष्णव ने बताया कि छबड़ा नगर वासियों एवम हमारी टीम के सभी सदस्यों के तन मन धन से सहयोग करने पर यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें आयुर्वेद तरीके से बनाए लड्डु खिलाएं साथ ही पशु चिकित्सा टीम के सहयोग से लगभग 950 लावारिस गौवंश के लम्फी वायरस की वैक्सिन लगाई जिनका हम दिल से धन्यवाद करते हैं।
टीम प्रभारी डॉक्टर भरत सिंह मीणा एवम पशु चिकित्सा प्रभारी विजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया की छबड़ा ब्लॉक में अभी तक लगभग 11000 गौवंश के लंफी वायरस की वैक्सिन लगा चुके हैं।
पशुपालन विभाग द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान लगातार जारी है अतः सभी पशुपालक भाई एवम गौ सेवक अपने अपने गौवंश के टीकाकरण लगवाने में पशु चिकित्सा टीम का सहयोग करे।
लावारिस गौवंश का टीकाकरण करवाने में पशुधन सहायक अजय मीणा एवम प्राइवेट पेरावेट अजय सेन, मयंक भार्गव, एवम महेंद्र लोधा ने एवम गौरक्षा बचाव टीम के सभी सदस्यों का प्रभारी विजेंद्र सिंह चौधरी ने आभार जताया एवम अपील की की सभी गौ सेवक, प्रगतिशील पशुपालक एवम जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में लावारिस गौवंश के वैक्सिन लगवाने में पशु चिकित्सा टीम का सहयोग करे।
जिससे इस भयंकर बीमारी से गौवंश को बचाया जा सके।