प्रदेश व जिला पदाधिकारीयो द्वारा गुरूवार को छबडा मे आयोजित बैठक की सूचना पदाधिकारीयो व प्रमुख कार्यकर्ताओ को दिये बिना ही बैठक का आयोजित करना अनुचित है।
भाजपा नगर महामंत्री हरिऔम गौड ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनीया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है ना कि किसी विशेष गुट के। इसलिये जब भी प्रदेश व जिले के पदाधिकारी कभी भी छबडा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मण्डल में बैठक आयोजित की जाती है तो छोटे से लेकर बडे कार्यकर्ता तक को सूचना दी जानी चाहिये और सूचना का माध्यम जिला अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष होना चाहिये। 6 अक्टूवर 2022 को आयोजित बैठक के बारे में आयोजनकर्ताओ स्थानीय
कार्यकर्ताओ को कोई भी सूचना नही दी गई और अपने स्तर पर ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनीया के आगमन की तैयारीयो को लेकर बैठक आयोजित कर खानापूर्ति कर ली गई। जो पार्टी हित मे नही है।