छबड़ा :-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विराट पथ संचलन का आयोजन रविवार दोपहर 12:00 बजे सीनियर हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में सम्पत होगा
खंड व्यवस्था एवं प्रचार प्रमुख अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि छबड़ा वह बापचा खंड के स्वयंसेवकों का पथ संचलन छबडा नगर के सीनियर हाई सेकेंडरी विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर छबड़ा नगर के मुख्य मार्ग अहिंसा ,सर्किल सब्जी मंडी ,आर्य समाज मंदिर ,हिल व्यू होटल ,धरनावदा चौराहा ,आजाद सर्किल , लोटा भेरू ,पुराना थाना, झंडेवाला चौराहा ,छतरी चौराहा बाहरी दरवाजा, अस्पताल रोड ,पंचायत समिति गली से सीनियर सेकेंडरी के मैदान में संपन्न होगा संचलन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणमान्य अधिकारियों का सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा संचलन को भव्य बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई एवं सफल संचालन हेतु दायित्व विभाजन किए गए संचलन में ध्वज वाहिनी चार घोष की रचना में सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए मातृभूमि का गुणगान करते हुए संचलन को अंतिम रूप प्रदान करेंगे
सभी संगठनों का संचलन को सफल बनाने में सहयोग रहेगा