छबड़ा :-छबड़ा नगर मे मेढ़ क्षेत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा शरद पूर्णिमा को अपने आदि पुरुष महाराज अजमीढ़ जी की जयंती का समारोह बड़े धूम धाम एवं उत्साह पूर्वक तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारम्भ हो चुके है l जिसमे स्वर्णकार महिला मण्डल छबड़ा के तत्वाधान मे 5 दीपक सजाओं बेस्ट ऑफ़ वेस्ट,मण्डना बनाओ, रंगोली सजाओं प्रतियोगिता बड़े रोमांचपूर्ण तरीके से संपन्न करवा कर कॉमेडी शो, मिसेज़ स्वर्णकार इवेंट्स भी आयोजित किये गए l जिसमे समाज की महिलाओ ने बड़े जोश व उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी अदभुत कला एवं सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती संतोष सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती चंदा सोनी,सचिव श्रीमती सारिका सोनी कोषाध्यक्ष श्रीमती तारा सोनी मंत्री चिंकी सोनी के नेतृत्व मे महिला मण्डल के कार्यक्रम संपन्न किये जा रहे है l आज महिलाओ द्वारा खाना खजाना कार्यक्रम के अंतर्गत रबड़ी, समोसा, खमण, पोहे टिकिया इडली हलुवा आदि की स्टॉल लगाई स्वर्णकार धर्मशाला मे जयंती मनाई जायगी रविवार को दोपहर 2:30 बजे राधाकृष्ण मंदिर से भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ होंगी l जिसमे महिलाये चुनड़ी व पुरुष कुर्ता पजामा परिधान मे भव्य अजमीढ़ रथ के साथ निकलेगी समापन पर आरती प्रतिभा सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायगे l समाज अध्यक्ष बालकृष्ण सोनी,उतथान समिति के अध्यक्ष कमलेश मडावरा के नेतृत्व मे सभी कार्यक्रम होगे l