छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में जो घोषणा छबड़ा की जनता के लिए की गई थी उन पर निर्माण कार्य नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की।
राठौड़ ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर पाली में पुलिस थाना खोले जाने तथा कन्या महाविद्यालय एवं आवासीय विद्यालय, थर्मल पावर प्लांट जैसी अनेक घोषणाएं की गई थी ।
राठौड़ ने पाली पुलिस थाना, कन्या महाविद्यालय, आवासीय विद्यालय के लिए भूखंड आवंटित कर के भवनों के निर्माण कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया।
राठौड़ ने कहा कि बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पाली में लगभग छह करोड की लागत का पुलिस थाने का भवन के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिसे शीघ्र निर्माण करवाया जाए और पुलिस थाने को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करवाया जाने का अनुरोध किया।
ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिले । ओर पाली पुलिस थाने खोले जाने से अपराधिक गतिविधियों में लग लगेगी।
राठौड़ ने पाली थाने के लिए 6 करोड़ की राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।