बारां 8 अक्टूबर| जिलेभर में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे करवाने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया|
जिलाध्यक्ष मीणा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण जिले भर के किसानों की सोयाबीन व धान तथा उड़द इत्यादि की फसलें नष्ट हो गई है जिसका जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सर्वे करवाया जाकर प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद एवं बीमा क्लेम का भुगतान किया जाना चाहिए|
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने सरकार और जिला प्रशासन पर किसानों के प्रति दोगला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में आई बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का भी अभी तक न तो कोई मुआवजा दिया गया है और ना ही उनके बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है| इस संदर्भ में भी जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाते हुए पूर्व में हुए नुकसान और वर्तमान की भरपाई तुरंत ही करनी चाहिए ताकि प्रभावित किसानों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके ताकि किसानों के घर- परिवार में भी दीपावली जैसे पर्व पर पूर्ण हर्षोल्लास रह सके |
भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि पिछले सप्ताह से प्रारंभ हुई वर्षा के चलते खेत -खलियानो में फसलें संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई है| जिले के अधिकाशं क्षेत्र के खेतों में खड़ी फसलों को वर्षा जनित पानी लील गया है| इस वर्ष सोयाबीन इत्यादि फसलों की अच्छी पैदावार से किसानों एवं व्यापारियों में प्रसन्नता का वातावरण था लेकिन गत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खेतों में लहरा की फसलें चौपट हो गई है जिससे किसानों उम्मीदों पर पानी फिर गया है उनको भारी मात्रा में आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है| ऐसे में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को चाहिए कि वह तत्काल प्रभावित किसानों की फसलों का शीघ्रताशीघ्र सर्वे करवाकर आर्थिक मदद एवं बीमा क्लेम का भुगतान करें| ज्ञातव्य रहे कि उक्त विषयातर्गत पूर्व में बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार को किसानों के हालातों एवं परिस्थितियों का हवाला देते हुए अवगत कराते हुए तत्काल उन्हें मुआवजा व बीमा क्लेम का भुगतान दिए जाने की मांग की थी|
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन एवं पूर्व पालिका चेयरमैन रामस्वरूप यादव ,जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, ब्रह्मानंद शर्मा व जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, जिला मंत्री प्रशांत विजयवर्गीय, एवं सत्येंद्र सिंह केदाहेडी व कार्यालय मंत्री राजेंद्र पंडित आदि सम्मिलित थे|