दिग्विजय सिंह एडवोकेट नगर कांग्रेस अध्यक्ष छबड़ा
प स सदस्य छबड़ा जिला बारा ने बताया है कि क्षेत्र में गत दिनों से हुई असामयिक बर्षा से फसलों के खराबे पर बीमा कम्पनियो को सर्वे करने को निर्देशित करने ब मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत से प्रभावित कस्तकारो को नुकसानी पर अतिशीघ्र मुआवजा दिलवाने हेतु,माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि
क्षेत्र में गत दिनों से तेज बरसा का दौर जारी है,इससे पूर्व भी बर्षा हुई,फसल कटाई ब थ्रेसिंग के समय अत्यधिक बरसा होने से सोयाबीन,मक्का, उडद, ज्वार,आदि की फसल पूर्ण रूप नष्ट हो चुकी है, खेतो में पानी बह निकला खड़ी ब कटी फसल गल गई पानी में खराब हो गई।
यह की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत समस्त ऋणी काश्तकार के खाते में से बीमा कम्पनी द्वारा बैंको के मार्फत फसल बीमा प्रीमियम राशि एक मुस्त प्राप्त कर ली गई अब वर्तमान में क्षेत्र में अति वृष्टि के कारण से फसल नष्ट हो गई केवल लगभग 5% काश्तकार के ही थ्रेसिंग हो पाई इस प्रकार95% फसल का रकबा नष्ट हो चुका है,इस पर अब बीमा कंपनियों को नियमानुसार अतिशीघ्र प्रत्येक कस्तकार का फसलों का सर्वे करवा कर क्षतिपूर्ति अतिशीघ्र करनी चाइए जब बीमा अधिकारियों को यह जानकारी है की क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है तो ऐसी दशा में सर्वेयर को भेज कर सर्वे करना चाइए और किसानों को प्रीमियम के अनुरूप मुआवजा का भुगतान करना चाइए।जिससे किसान रवि की फसल की तयारी कर सके।
वर्ष 2021 का मुआवजा अभी तक किसानों को नही मिल पाया।
निवेदन है की बीमा कंपनियों को निर्देश जाबे की तुरंत सर्वे करवा कर गत बरस ब चालू बरस का फसल खराबा क्लेम अतिशीघ्र दिलवाई जाय ब आपदा प्रबंधन कोष से प्रभावित किसान कास्तकारो को नुकसानी का मुआवजा दिलवाया जावे