के द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बे मौसम वर्षा से खेतों में कटी पड़ी फसल सोयाबीन मक्का उड़द की फसलें खराबे का शीघ्र ही सर्वे करा कर मुवावजा देने की मांग की नागर के अनुसार 1 माह पहले भी अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी बची कुची फसलें 5 तारिक से लगातार हो रही बारिश से खराब हो चुकी है जिससे कि किसानों की आर्थिक कमजोरी से कमर टूट चुकी है भूखे मरने की नोबत आ चुकी है ना ही सरकार के द्वारा गत वर्ष भी खराब हुई फसलो का न तो मुवावजा दिया ना ही फसल बीमा का बीमा एजेसियों से मुवावजा नही दिलवाया गया अब किसानो के सामने साहूकारों का कर्जा चुकाने की हिम्मत भी नही है व परिवार का पालन पोषण भी नही कर पायेगा अतः श्री मान जी से निवेदन है शीघ्र की किसानों की बर्बाद फसलो का सर्वे करा मुवावजा राशि देने की कृपा करें आपसे आशा है कि आप किसानों की संकट की घड़ी में किसानों की मदद करोगे