बारां, 8 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को बारां शहर की राजीव गांधी बस्ती में लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मृत्यु हो जाने की सूचना पर मौका निरीक्षण किया और इस दुखांतिका के प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिलवाने की बात कही। जिला कलक्टर ने मौका स्थल पर दुखांतिका में प्रभावित परिवार एवं नुकासान के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर जानकारी दी गई कि लगातार बारिश से मिट्टी के बैठने से मकान की दीवार ढह गई जिससे परिवार की महिला, 2 बच्चे एवं मुखिया सहित 4 लोग घायल हो गए। इस दुखांतिका में परिवार की महिला की मृत्यु हो गई जबकि अन्य लोग घायल है जिनको उपचार दिया जा रहा है। जिला कलक्टर ने महिला की मृत्यु हो जाने व मकान को हुए नुकसान के तहत आर्थिक एवं मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, अधिकारीगण मौजूद रहे।