बारां, 8 अक्टूबर। जिले में गत 5 अक्टूबर 2022 से हो रही बेमौसम बरसात से खरीफ फसलों में फसल खराबा होने की संभावना हैं। जिन किसानों ने खरीफ 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवाया है। तथा वर्षा के कारण यदि बीमित फसल का उत्पादन प्रभावित होने की सम्भावना हो तो, वह किसान भाई 72 घंटे के अन्दर ऑन लाईन फसल खराबे की सूचना बारां जिले की संसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड़ के टोल फ्री नम्बर 1800116515 व 18004196116 अथवा ई-मेल तवण्रंपचनत/ंपबवपिदकपंण्बवउ पर या क्रॉप इन्श्योरेन्स मोबाईल ऐप पर मय फसल खराबा के फोटोग्राफ, पॉलीसी का विवरण आदि सहित सूचित करे। यदि शिकायत दर्ज कराते समय किसानों द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वह किसान भाई सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में जिला प्रबन्धक, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड़ आत्मा भवन बारां या कम्पनी के पंचायत समिति स्तरीय प्रतिनिधी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करावे। निर्धारित प्रपत्र जिले की संसूचित बीमा कम्पनी के जिला व ब्लॉक अधिकारी, कृषि विभाग के निकटतम कार्यालय व संबन्धित बैंक में उपलब्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना के अनुसार फसल खराबे की सूचना निर्धारित अवधी तक नहीं देने पर बीमा क्लेम नहीं मिल पायेगा, जिसके लिये किसान स्वयं जिम्मेदार होगे। अतः समय पर सूचना अवश्य देवें।