छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने राज्य सरकार से छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र में तेज बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। किसानों की खेतो में कटी पड़ी फसलों में भारी नुकसान हुआ है। गरीब लोगों के दर्जनों मकान धराशायी हो गए है। क्षेत्र में मक्का, सोयाबीन की फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है। सिंघवी ने बेमौसम बरसात से हुए नुकसान का जल्द सर्वे किया जाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की सरकार व प्रशासन से मांग की है।