बारां, 11 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेन्टर बारां़ की ओर से नेशनल करियर सर्विस योजनान्तर्गत 11 अक्टूबर 2022 को जिला परिषद परिसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 237 युवाओं ने पहुॅचकर अपना पंजीकरण कराकर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। भारत फाईनेशियल इन्क्लूजन लिमिटेड द्वारा फील्ड असिस्टेंट पद हेतु 49 युवाओं का नवभारत फर्टिलाईजर्स द्वारा फील्ड ऑफिसर पद हेतु 34 युवाओं का उडान ऑर्गेनाईजेशन द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु 30 युवाओं का तथा प्रथम मल्टीस्किल द्वारा एफ एण्ड बी हाउसकीपिंग पद हेतु 15 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 237 में से 128 युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ। प्राथमिक चयनित युवाओं को भारत फाईनेशियल इन्क्लूजन लिमिटेड द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को उनके कोटा स्थित कार्यालय में ज्वाईनिंग एवं ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। नवभारत फर्टिलाईजर्स द्वारा 13 अक्टूबर 2022 को अंतिम चयन किया जाएगा तथा उडान ऑर्गेनाईजेशन द्वारा अक्टूबर के अंत तक चयन प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी हरिशंकर नुवाद ने समस्त उपस्थित युवाओं को जिलें में शुरू हुई नेशनल करियर सर्विस योजना एवं मॉडल करियर सेन्टर की जानकारी प्रदान करते हुए युवाओं को रोजगार से जोडने में सहायक महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। मॉडल करियर सेन्टर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पदस्थ प्रोफेशनल अभिषेक सिंघई द्वारा करियर मार्गदर्शन प्रदान कर छब्ै पॉर्टल के प्रयोग से नौकरियों में आवेदन की जानकारी प्रदान की गई एवं देवेन्द्र कुमार मीणा जिला रोजगार कार्यालय में संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 की जानकारी प्रदान की गई।
जिला रोजगार अधिकारी द्वारा सभी नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला रोजगार कार्यालय से अविनाश कुमार, जसवंत सिंह द्वारा व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण सहभागिता दी गई।