बारां, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में सामाजिक सरोकार (सीएसआर) के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले में सामाजिक सरोकर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए। सीएफसीएल के प्रतिनिधि ने बताया कि पलायथा एवं खान की झोपड़ियां में विद्यालय, सामुदायिक भवन से संबंधित कार्य सीएसआर के माध्यम से करवाये जा रहे है। एनटीपीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि समाजिक सरोकार के तहत विद्यालयों में स्मार्ट क्लास आदि कार्य किये जा रहे है। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले में सामाजिक सरोकार के तहत कार्याें के संबंध में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से शीघ्र ही बैठक आयोजित कर सीएसआर के कार्य के संबंध में कार्य योजना के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रविन्द्र वर्मा, उद्योगों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।