बारां, 13 अक्टूबर। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता के अनुसार जिला मुख्यालय बारां पर अस्थायी पटवार प्रशिक्षण शाला में पटवारी प्रशिक्षुओं को 6 माह के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में भू-प्रबन्ध विषय के तहत प्रायोगिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अतिथि वक्ताओं की आवश्यकता है। जिसके लिए भू-प्रबन्ध विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, सदर मुंशरिम, भू-प्रबन्ध निरीक्षक, अमीन सर्वोपर जो अध्यापन कार्य के इच्छुक 20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते है। अतिथि वक्ताओं को राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर मानदेय दिया जावेगा।