बारां, 17 नवम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक राजफेड विभाग जयपुर उर्मिला राजौरिया की अध्यक्षता में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों, बजट घोषणा के कार्य एवं लोक कल्याण की योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं के कार्यों को जिले में संवेदनशीलता के पूर्ण किया जाना चाहिए। लोक कल्याण की योजनाओं का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नही रहे यह संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी क्रम में जिले में जनसुनवाई, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन के परिवादों का भी निश्चित समयावधि में प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए राहत दी जानी चाहिए।
बैठक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों के कार्याें की प्रगति पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, विधवा, वृद्धजन, विशेष योग्यजन पेंशन, पालनहार योजना, सिलीकोसिस पीड़ितों को राहत, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी योजना आदि के संबंध में संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस मौके पर पेयजल, विद्युत आपूर्ति, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों का निस्तारण आदि की भी समीक्षा कर निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।