जिला प्रभारी सचिव ने की जनसुनवाई,
जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन को राहत देने के दिए निर्देश
बारां, 17 नवम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक राजफेड विभाग जयपुर उर्मिला राजौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के आईटी कक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में आमजन के विभिन्न परिवादों की सुनवाई कर संबंधित विभागों को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा भी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्राम पंचायत, उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आमजन की समस्याओं से संबंधित प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करते हुए त्वरित राहत प्रदान की जानी चाहिए। यदि संभव हो तो जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण करते हुए परिवादी को राहत दी जानी चाहिए। जनसुनवाई में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पात्रता के अनुसार आमजन को लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
जनसुनवाई में ग्राम बैंगना में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भरने, पडौसी द्वारा मारपीट करने, रास्ते के लिए अतिक्रमण हटाने, रानीबडौद में ट्यूबवेल से नियमित पानी बहने को बन्द कराने, गजनपुरा में राजस्थान आवासन मंडल के भवनों की दुर्दशा, जेवीवीएनएल द्वारा 65 हजार रूपए का बिल देने, रिटायर्ड नायब तहसीलदार द्वारा एरियर राशि का पूर्ण भुगतान करवाने, मूण्डला में पटवारी द्वारा म्यूटेशन नही खोलने, पीएम आवास योजना की सूची से नाम कट जाने, चारागाह भूमि के पट्टों की जांच करवाने, परवन प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नही मिलने, पेंशन, विवाह अनुदान राशि दिलवाने आदि प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण कर राहत देने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर एडीएम एसएन आमेटा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।