जिला प्रभारी सचिव ने किया सघन निरीक्षण-व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश
बारां, 17 नवम्बर। जिला प्रभारी सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक राजफेड विभाग जयपुर उर्मिला राजौरिया ने बारां प्रवास के तहत इन्दिरा रसोई स्टेशन रोड़ एवं राजकीय अस्पताल बारां, राजकीय अस्पताल बारां में एमटीसी, जनजातिय बालिका आवासीय विद्यालय किशनगंज, तहसील बारां का सघन निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश प्रदान किए।
जिला प्रभारी सचिव ने राजकीय अस्पताल बारां के एमटीसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों से व्यवस्थाओं व उपचार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों में कुपोषण के कारण, उपचार व दवाओं की विस्तृत जानकारी भी ली। जिला प्रभारी सचिव ने राजकीय अस्पताल में मदर मिल्क बैंक में दूग्ध प्रदाता महिलाओं से बात करते हुए मदर मिल्क बैंक के नवाचार व कार्य की सराहना की। उन्होंने राजकीय अस्पताल में लेबर रूम, आपातकाल इकाई, ओपीडी, जिला औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव ने जनजातिय बालिका आवासीय विद्यालय किशनगंज का दौरा करते हुए बालिकाओं से आवश्यक व्यवस्थाओं, अध्यापन, भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से जीवन के वांछित लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। इसी क्रम में जिला प्रभारी सचिव ने बारां शहर में स्टेशन रोड़ एवं राजकीय अस्पताल में संचालित इन्दिरा रसोई एवं तहसील बारां का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
—-00—-
जिला रोजगार, मॉडल करियर सेन्टर द्वारा रोजगार शिविर आज़
2 कंपनियां 50 पदों के लिए लेंगी साक्षात्कार सभी आवेदकों का एन सी एस पोर्टल
बारां, 17 नवम्बर। जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेन्टर बारां़ की ओर से नेशनल करियर सर्विस योजनान्तर्गत 18 नवंम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से जिला परिषद परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय रूम नं. 25-26 बारां में प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित कंपनियों में पहली कंपनी एल एण्ड टी फायनेंशियल सर्विसेज द्वारा बारां कोटा बूंदी झालावार लोकेशनों पर फील्ड आफीसर माइक्रो फायनेंस 30 पदों हेतु 21 से 30 आयु वर्ग के ग्रेजुएट पुरूश आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम सं चयन करेगी जबकि दूसरी कंपनी पुखराज हेल्थकेयर प्रा. लि. द्वारा कोटा लोकेशनों पर सेल्स टीम लीडर मेनेजर एवं ट्रेनर के 20 पदों पर 18 से 26 आयु वर्ग के 10 वी से ग्रेजुएट महिला एवं पुरूश दोनों आवेदकों का चयन साक्षात्कर के माध्यम से करेंगे उक्त पदों पर चयन केवल साक्षात्कार परीक्षा के द्वारा किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी हरिशंकर नुवाद निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाश कर रहे आशर्थियों से अपील की है कि योग्यता 10वीं पास से ग्रेजुएट तक एवं आयु 18 से 30 वर्श के पुरूश एवं महिला इच्छुक आशार्थी 18 नवंम्बर 2022 शुक्रवार को प्रातः 10 बजें से 2 बजें तक दो प्रतियों में अपने बायो डाटा के साथ पासपोर्ट साईज फोटों आधार कार्ड एवं शैक्षणिंक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति सहित जिला रोजगार कार्यालय मॉडल करियर सेन्टर रूम नं. 25-26 बारां में पहुंचकर उक्त पदों की भर्ती में सम्मिलित होवें। आशार्थीगण इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करें। इस शिविर में उपस्थित होने वाले समस्त आवेदकों का नेशनल करियर सर्विस योजना के तहत आनलाईन जॉब एवं करियर पोर्टल से जोडनें के लिए एन सी एस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन कराया जावेगा।
—-00—-
कृषक संवाद कार्यक्रम आज
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष कृषकों से करेंगे संवाद
बारां, 17 नवम्बर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला 18 नवम्बर को बारां आएंगे। कार्यक्रमानुसार वे यहां कृषक संवाद कार्यक्रम होटल राज पैलेस बारां में 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे शामिल होंगे। उक्त जानकारी सहायक निदेशक कृषि डा. नीता ने दी