जिले में रबी फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो गई है। अब फसलों में सिंचाई का दौर भी शुरू हो गया है। इसको लेकर किसान भी तैयारियाें में जुट गए हैं, लेकिन सीजन के दौरान किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ना रहा है। कई जगह किसानों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, तो कहीं तीन दिन तक इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिल पा रहा है। किसानों को चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। दूसरी ओर अधिकारी पर्याप्त खाद की उपलब्धता होने का दावा कर रहे हैं। बुधवार को शहर के अटरू रोड स्थित सहकारी गोदाम पर आए किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अटरू रोड पर पत्थर रखकर करीब पौन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने किसानों से समझाइश कर जाम खुलवाया। अटरु रोड पर सोसायटी गोदाम के बाहर किसानों ने खाद नहीं मिलने पर सड़क पर पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब पौन घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। कोतवाली थाना पुलिस माैके पर पहुंची और किसानों से समझाइश के बाद जाम हटवाया। मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी व तहसीलदार ने किसानों को पर्याप्त खाद होने का दावा करते हुए गुरुवार से खाद का वितरण शुरू करने की बात कही