बारां, 26 नवम्बर। संविधान दिवस के उपलक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर एसएन आमेटा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना के पठन के साथ मौलिक कर्त्तव्यों का संकल्प दिलवाया गया।
एडीएम आमेटा ने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता के साथ मौलिक कर्त्तव्यों के निर्वहन की सीख भी प्रदान करता है अतः प्रत्येक व्यक्ति को संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ मौलिक कर्त्तव्यों का भी निर्वाह करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की अपील की जिससे आमजन को राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।