स्थानीय विद्यालय टैगोर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सोरसन अभ्यारण का भ्रमण कर वहॉं की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वैष्णव ने बताया कि विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं बारवीं भूगोल विषय के 120 छात्र-छात्राओं के दो दल दो बसों के द्वारा सुबह 8:00 बजे छबड़ा से सोरसन अभ्यारण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वहां पहुंचकर भूगोल विषय के अध्यापक हेमराज मेहता ने छात्र-छात्राओं को भौगोलिक ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक जानकारी देते हुए आंकड़े जुटाए वही विद्यालय परिवार के सदस्य बलराम नगर वैभव गालों पवन नागर विनोद नागर तुलसीराम निरंजन गुर्जर कश्यप हेमराज यादव जगदीश गौड़ हेमराज मीणा नेहा गुप्ता शालू गॉड मीनाक्षी संतोष वर्मा सोनू साहू प्रियंका साहू वर्षा बैरागी मौजूद रहे
शाम को 8:00 बजे सोरसन अभ्यारण दो बसों द्वारा छबड़ा पहुंचे