
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय बैसला ने स्वयं की अनुशंसा पर वेदांत एजुकेशन ग्रुप के संचालक एवं देव सेना गुर्जर समाज बारा जिलाध्यक्ष एवं छबड़ा निवासी गिर्राज गुर्जर को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के छबड़ा विधानसभा प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है
ज्ञातव्य है कि विजय बैंसला ने गिर्राज गुर्जर को यह नियुक्ति समाज हित में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं गत दिनों गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की संगठनात्मक बैठक में लिए गए निर्णय के अंतर्गत प्रदेश भर में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की संगठन रचना तथा एमबीसी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए एवं स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के *अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा* के दो स्तंभ को बल देने के लिए दी है!!
संघर्ष समिति प्रमुख विजय बैसला द्वारा गिर्राज गुर्जर को दी गई इस नियुक्ति से बारा जिले एवं विधानसभा छबड़ा एवं छीपाबड़ौद के गुर्जर समाज में खुशी की लहर है इस अवसर पर एमबीसी समाज बंधुओं ने गुर्जर के ऑफिस पहुंचकर मुंह मीठा कराया एवं पुष्पगुच्छ भेंट करके एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की!!










