मनु साइंस क्लासेस छबड़ा का छबड़ा से कोटा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआl इसके अंतर्गत संस्थान के संचालक सत्येंद्र कुशवाह ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण छबड़ा से कोटा के लिए ले जाया गया जिसमें बच्चों को त्रिकुटा ,अभेड़ा महल, करणी माता मंदिर ,सेवन वंडर्स ,बायोलॉजिकल पार्क आदि स्थानों पर भ्रमण करवाया गया जिसमें मनु साइंस क्लासेज के 60 बच्चों ने भाग लिया इसके अतिरिक्त स्टॉफ साथी गण दिनेश भार्गव, देवकीनंदन नागर ,नितिन नागर, सतीश कुमावत, जितेंद्र गोतम, राहुल, दिलखुश, नंदिनी ,भारती उपस्थित रहेl शैक्षणिक भ्रमण के अंत में सभी ने करणी माता मंदिर के परिसर में सहभोज किया।