छबड़ा बैरवा महासभा के अध्यक्ष बालमुकुंद बैरवा ने दिया उपजिला कलेक्टर महोदय, ज्ञापन नगर पालिका कर्मचारियों व चेयरमेन की सांठ गांठ से वार्ड नं. 1 के पार्षद नवीन अग्रवाल पुत्र नाथुलाल अग्रवाल व पेट्रोल पम्प मालिक नाथुलाल अग्रवाल द्वारा बैरवा छात्रावास की भूमि में गलत नियत से पेट्रोलपम्प की दीवार को तोड़कर छात्रावास की भूमि पर निकाले गये दोनो गेट बन्द करवाने व छात्रावास के रास्ते में बनवाये गये अवैध लेटरिंग बाथरूम को तुड़वाने के क्रम में साथ ही राजस्थान सरकार में समाज की मुनि पर लगातार नाथुलाल द्वारा गलत नियत से भुमि को हड़पने के प्रयास को देखते हुये सरकार की ठप कानुन व्यवस्था व भ्रष्ट नगर पालिका से पेरशान होने के कारण जल्द ही समाज उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करने के क्रम में निवेदन है कि गुगौर रोड छबड़ा में बैरवा समाज की आवटीत भुमि है। भुमि के पास नाथु लाल अग्रवाल का पेट्रोल पम्प है। नाथु लाल अग्रवाल का पुत्र नवीन अग्रवाल वर्तमान में वार्ड नं. 1 से पार्षद है। राजस्थान में भ्रष्ट सरकार होने व तप कानुन व्यवस्था होने के कारण नवीन व नाथु लाल अग्रवाल ने नगर पालिका कर्मचारियों एवं चेयरमेन से सांठ गांठ कर ली है। और छात्रावास की भूमि में पेट्रोलपम्प की दीवार तोड़ कर दो गेट खोल दिये और छात्रावास की भूमि के रास्ते में अवैध लेटरिंग बाथरूम बनावा दिये है। जिसके मना करने पर नाथु लाल व नवीन अग्रवाल कांग्रेस सरकार में पार्षद होने की धमकी देते है व समाज के लोगो से गाली गलोच करते है। जिससे बैरवा समाज में भारी रोष व्याप्त है। बैरवा समाज ने दिनांक 19/12/2022 को जिला कलेक्टर साहब के नाम भी ज्ञापन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई जो राजस्थान सरकार में में उप कानुन है। समाज का भरोसा राजस्थान सरकार पर से उठता जा रहा है। बैरवा समाज की जिले में कई हजार संख्या है लेकिन फिर भी सरकार सिर्फ एक व्यक्ति नाथु लाल अग्रवाल की सांठ गांठ से नगर पालिका काम करने में असमर्थ है। इस व्यवस्था को देखते हुये पुरा समाज नाराज है। यदि जल्द कार्यवाही नही की जाती है तो बैरवा समाज जल्द ही उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन का समय व तारिख तय करेगा यदि धरना प्रदर्शन में बैरवा समाज के लोगों को जान-माल की हानि है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि जल्द ही छात्रावास की भुमि से दोनो गेट बंद करवाने एवं रास्ते में बने अवैध लेटरिंग बाथरूम को तुड़वाने का आदेश देने एवं नाथुलाल व नवीन अग्रवाल पर कानुनी कार्यवाही करवाकर सजा से दण्डित करवाने की कृपा करें।