छबड़ा:1जनवरी,2023 रविवार को हनुमान सिद्ध साधना आश्रम पर नये ईस्वी सन पर अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,समिति अमीरपुर खेड़ी के साधकों द्वारा शनिवार को सामूहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ कर रात्रि में पोस बड़ा महोत्सव का आयोजन भी हुआ।रविवार को प्रातः नये ईस्वी सन पर महंत सेवानन्द पुरी महाराज की अध्यक्षता में उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए ओंकार ध्यान योग का अभ्यास कराया गया।योगाभ्यास में योग साधक शंकर लाल नागर, रामनारायण चेयरमैन, भूरालाल,भंवर लाल,जयेश नागर,सुरजपुरी आदि साधक मौजूद रहें।महंत सेवानन्द पुरी महाराज ने अपने सन्देश में कहा कि निरोगी जीवन के लिए मनुष्य को आराम का जीवन छोड़ श्रम जीवी बनना होगा ओर भोग के साधनों में मध्यम मार्गी बन उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग का मार्ग अपनाना होगा।योग साधक शंकर लाल नागर ने कहा कि देश के युवाओं में नशे की लत ओर शाकाहारी के स्थान पर मांसाहार का रोग बढ़ता जा रहा है यह दोनों मार्ग अनेक बीमारियों को शरीर में आमंत्रण देते है।शाकाहारी ओर निर्व्यसनी जीवन दीर्घायु का राज है इसे अपना कर हम स्वस्थ ओर निरोगी रह सकते है।हमें प्रातः जल्दी उठना ओर रात्रि में जल्दी सोने के साथ प्रतिदिन योग का अभ्यास भी करना चाहिए।साधकों ने नये ईस्वी सन 2023 में सभी देशवासियों का जीवन निरोगी हो इसके लिए ईश्वर से मंगल कामना कर एक दूसरे योग साधक को शुभकामनाएं दी गयीं।