छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी आज भाजपा कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और संबंधित अधिकारीयो को दूरभाष के माध्यम से तुरन्त समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिये। प्रधान हरिऔम नागर ने बताया कि विधायक सिंघवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के तहत ग्राम बमोरा में रमेश गाडरी के पिता एवं किशनलाल कुशवाह की धर्मपत्नी सहित ग्राम दोहनी में रतनलाल नागर, ग्राम सेमला में जगदीश लोधा के पिता, ग्राम बडौदिया में ब्रजमोहन मालव के पिता, ग्राम कांसल (बालापुरा) में नरेश नागर की माताजी, ग्राम बटावदाऊंचा में जमनालाल मीणा की माताजी के गत दिनो निधन पर परिजनो को उनके आवास पंहुचकर ढांढस बंधाया एवं मृतको को श्रद्वांजली दी। दौरे के दौरान सिंघवी ने ग्रामीणो के अभाव अभियोग भी सुने। इस अवसर पर सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, सरपंच मानसिंह मीणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नागर, पूर्व चैयरमेन गोपाललाल नागर, गोपाल नागर बमोरा, पूर्व सरपंच शिवचरण गोलानिया, शिववचरण मीणा झरखेडी, मनीष मीणा, भगवान नागर खेंजडा, अशोक राज नागर, घांसीलाल लोधा कोटडाभगवान, आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।