बारां, 11 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मनरेगा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं संबंधी समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना, अमृत सरोवर योजना, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा कर संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा योजना के तहत कन्वर्जेंस के कार्य, खेल मैदान, श्मशान, सीएससी, नर्सरी विकास, न्युट्री गार्डन, केटल शैड के कार्य के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया गया। कलक्टर ने कहा कि सहरिया बाहुल्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक श्रमिकांे का नियोजन किया जाना चाहिए जिससे लागों को घर के समीप ही रोजगार प्राप्त हो सके जिससे उनकों पलायन नहीं करना पड़े।
बैठक में मौजूद सीईओ जिला परिषद बारां कृष्णा शुक्ला ने मनरेगा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। अमृत सरोवर कार्यक्रम के संबंध में सीईओ ने बीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों को साइट पर जाकर तालाबों का मौका मुआयना कर अमृत सरोवर में जोडने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को ग्राम उद्यान संकल्पना की अवधारणा पर सरोवर के चारों तरफ पक्की बाउन्ड्री, पाथ-वे, प्लांटेशन, पार्क, जिम आदि स्थापित करने की बात कही। सीईओ ने मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत रजिस्टर्ड मेटों में कम से कम 50 प्रतिशत या उससे अधिक महिलाओं को मेट के रूप में नियुक्त करने के आदेश दिए, जिससे कि महिलाओं को प्रोत्साह मिले एवं वेे मुख्य धारा में आ सकंें। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने क आदेश देते हुए जिला कलक्टर ने श्रमिकों के 100 कार्य दिवस पूर्ण कराने की दिशा में जोर दिया एवं क्षेत्र निरीक्षण बढाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहै