धनुष देव बैरागी बने रेसला छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष
आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में पूर्व रेसला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में रेसला की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान ओम प्रकाश जी गालव नोडल प्रधानाचार्य रहे
बैठक में पूर्व अध्यक्ष साहब ने रेसला छबड़ा ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी गठित करने की सिफारिश की जिसके तहत सर्वसम्मति से श्रीमान धनुष देव बैरागी जी को रेसला छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर व सचिव पद पर श्रीमान सिया राम जी गोचर को निर्वाचित किया गया साथ ही उपाध्यक्ष श्रीमान अरविंद कुमार गालव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान चंपालाल मीणा, कोषाध्यक्ष श्रीमान महेश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री श्रीमान पवन कुमार मालव, मीडिया प्रभारी श्रीमान अर्जुन सिंह मीणा, सभा अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार भार्गव, संरक्षक श्रीमान राधा किशन जी मीणा व श्रीमान गोविंद जी शर्मा को निर्वाचित किया गया रेसला परिवार के सभी सदस्यों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने रेसला की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने व उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया