आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को लोधा छात्रावास- छबड़ा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई उसमें युवाओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए उनके जीवन को अपने अंदर उतारकर उनकी प्रेरणा से देश और धर्म के लिए जीने की प्रणाली युवा दिवस पर हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रूप सिंह बापचा द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला-!”जागो,उठो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत। “इस प्रकार से उनके जीवन में घटित घटनाओं का विस्तार से उल्लेख किया युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के अल्पकालीन जीवन में किए गए उनके कार्य एवं उनके जीवन घटनाओं के माध्यम से युवाओं को उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, स्वामी जी का जीवन युवाओं को देश, धर्म के लिए जीने वाला एवं संकल्प से सिद्धि वाला जीवन रहा है। इस अवसर पर इस अवसर पर पंडित उमाशंकर भार्गव पूर्व उप प्रधान अजय सिंह, रमेश चंद लोधा,मेहताब लोधा, कुलदीप सिंह लोधा, दीपक लोधा,पूरण सिंह लोधा, जगदीश लोधा, छोटू लाल लोधा , गजानंद, केशव प्रसाद एवं युवा रेडी फॉर नेशन के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
“जिनके औजस्वी वचनों से गूँज उठा था विश्व गगन,
वहीं प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद।”
गीत से समापन हुआ।