सिंघवी ने प्रसिद्व कोटडापार मेले का किया शुभारंभ
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी गुरूवार को क्षेत्र के प्रसिद्व धार्मिक स्थल लक्ष्मण टेकरी कोटडापार में मकर सक्रान्ती के अवसर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काट शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सिंघवी ने कहा कि धार्मिक मेलो के आयोजन से लोगो को भारतीय परम्परा और संस्कृति का बोघ होता है तथा क्षेत्र के लोगो को इससे आर्थिक संबंध प्राप्त होता है। सिंघवी के लक्ष्मण टेकरी पंहुचने पर ग्राम पंचायत कोटडापार सरपंच हिम्मतसिंह लोधा के नेतृत्व में ग्रामीणो ने विधायक सिंघवी का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सिंघवी के साथ प्रधान हरिऔम नागर, सेमली मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, वरिष्ठ भाजपा नेता पराक्रमसिंह, सरपंच मानसिंह मीणा झरखेडी, सरपंच सुरेन्द्र वर्मा तीतरखेडी, सेमली युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेन्द्र गुर्जर, जिला परिषद सदस्य फूलसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य बनवारलाल मीणा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मीणा, पूर्व चेयरमेन गोपाललाल नागर, पूर्व सरपंच शिवचरण मीणा, लड्डू मीणा ककरवा, राजमल मीणा, हरिसिंह लोधा ,भैयालाल लोधा, मनीष मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।