सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में मनाया मकर सक्रांति महापर्व छबड़ा सैनफोर्ट वर्ल्ड स्कूल द्वारा मकर सक्रांति महापर्व मनाया गया
बच्चों द्वारा सेटरडे एक्टिविटीज में अपने कक्षा अध्यापकों के सहयोग से क्राफ्ट एक्टिविटी में पतंग बनाई गई जिसमें *ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स जन जागरूकता का संदेश दिया गया* अध्यापिका रेखा और अलीशा ने बताया कि बच्चों द्वारा बनाई गई पतंगे काफी आकर्षक लग रही थी जिसकी प्रिंसिपल ज्योत्सना नामदेव द्वारा सराहना की गई स्कूल निदेशक द्वारा बच्चों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी गई वही निदेशक महेंद्र मीणा ने द्वारा संबोधित करते हुए कहां की वर्तमान समय में अत्यधिक वाहन होने से जितनी सुविधाएं बड़ी है उतनी ही दुविधा भी उत्पन्न हो रही है आए दिन बड़े-बड़े एक्सीडेंट हो रहे हैं इससे बचने के लिए राज्य सरकार और ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर ट्राफिक सेफ्टी रूल्स को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं लेकिन पूर्ण रूप से उसकी पालना नहीं होने के कारण हैं सड़क दुर्घटनाएं निरंतर बढ़ रही है इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हम सभी को ट्रैफिक रूल्स की नियमित पालना करनी होगी और ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स को हमारे संस्कारों में शामिल करना होगा तभी सरकार द्वारा चलाया जा रहे हैं इस अभियान को एक सिंबल मिलेगा और बड़ी सड़क दुर्घटनाओं से हम सभी को राहत मिल पाएगी हमें संकल्प लेना होगा कि हम ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स की पालना भी करेंगे और अन्य लोगों को ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स की पालना करने हेतु प्रेरित करेंगे अंत में बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ स्कूल प्ले ग्राउंड में पतंग उड़ा कर मकर सक्रांति पर्व का आनंद लिया










