हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरायण(मकर सक्रांति) के पवन पर्व पर गोशाला सेवा समिति व समाजसेवियों द्वारा गोमाता के चारे के लिए बाजार से चंदा एकत्रित किया गया जिसमे समाज सेवी रोशन लाल कालरा व गोशाला अध्यक्ष मनोज राठौर द्वारा बताया गया की दान की कुल राशि ₹ 88,888 आठसिया हजार आठ सौ आठसियी प्राप्त हुई।
जिसमे पप्पू महेश्वरी,जितेंद्र त्रिवेदी,योगेश मालव,कमलेश भारद्वाज,जितेंद्र नामदेव,जितेंद्र शर्मा,कमल यादव, धर्मेंद्र शर्मा,मनीष सेन,गोविंद तिवारी,राकेश गालव,मोनू सेन,राजेंद्र सेन,सुनील सेन,राजेंद्र शर्मा आदि समाज सेवियों ने दान एकत्रित किया एवं छबड़ा के प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर दान किया।
गोशाला परिवार की और से सभी दान दाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया