कार्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बारां
राजस्थान संघ कार्य के आधार स्तंभ हस्तीमल का निधन
संघ प्रचारक ने अपनी देह को राष्ट्र के नाम किया समर्पित
बाराँ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के निमंत्रित सदस्य,ज्येष्ठ प्रचारक हस्तीमल का शनिवार को प्रात: उनके मुख्यालय उदयपुर में निधन हो गया। हस्तीमल गत एक सप्ताह से मुँह में छाले व गले मे कफ भरने से बोलना बंद हुआ था। गौरतलब है कि वे पहले ही अपनी देहदान करके उसका पत्र लिखकर रखे हुए थे।संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल के असामयिक निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक रमेश चन्द मेहता व अन्य पदाधिकारियों ने संवेदना व्यक्त कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए इस घटना को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया।उन्होंने बताया कि राजस्थान संघ के आधार स्तंभ,पूर्व अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख,क्षेत्र प्रचारक सभी स्वयंसेवकों से अनन्य स्नेह रखने वाले हस्तीम हमारे बीच में नहीं रहे है किंतु उनके द्वारा किया गया संघ कार्य सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा।तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुझे और भी कुछ दू इसी भाव के साथ उन्होंने संपूर्ण जीवन देश व समाज के लिए लगाया है। मकर सक्रांति के दिन भीष्म पितामह की उतरा स्वर्गवासी होना इच्छा मृत्यु जैसा है।
राजेंद्र कुमार शर्मा
विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बारां