छबड़ा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छबड़ा का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग नीमथुर बालाजी मंदिर छबड़ा में सम्पन्न हुआ।।
छबड़ा नगर मंत्री मयंक जांगिड़ ने बताया कि वर्ग का शुभारंभ एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संजय सिंह कस्वां,जिला प्रमुख मुकेश सोनी,जिला संयोजक राहुल वर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।। जिला प्रमुख मुकेश सोनी ने प्रशिक्षण का महत्व व आवश्यकता पर प्रकाश डाला साथ संजय सिंह ने एबीवीपी के 75 वर्षों की वैचारिक यात्रा पर चर्चा करते हुऐ वर्तमान परिपेक्ष्य में परिषद के स्वरूप एव उद्देश्यों के बारे में बताया। द्वितीय सत्र प्रांत एसएफएस प्रमुख राजभवर सिंह चौहान ने परिषद की सैद्धान्तिक भूमिका एव कार्यप्रणाली से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया।
तृतीय सत्र एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र लोधा ने बताया कि किस प्रकार कार्यक्रम से किस प्रकार कार्यकर्ता निर्माण एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनः निर्माण के उद्देश्य को लेकर किस प्रकार एबीवीपी कार्य कर रही है।
इसी प्रकार कुल 5 सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया।
अंतिम समारोप सत्र में वर्ष में संजय कस्वां ने कार्यकर्ताओ को राष्ट्र के पुनः निर्माण में कार्य करने एवं अभाविप के 75 वर्षों के निमित जिला सम्मेलन के आयोजन के बारे में बताया।।
वर्ग व्यवस्था प्रमुख दीपक मीणा के अनुसार जिला अभ्यास वर्ग में कुल 72 छात्र 22 छात्रा 4 प्राध्यापकों ने भाग लिया।।