दिनांक 23-01-23 सोमवार को शाम के 7.00 बजे से ग्राम – घट्टी में गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर प्रांगण को आयोजित हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रतिनिधि श्रीमान चन्द्रप्रकाश जी सांखला एवं रामचरण जी मालव की टोली ने आयोजन सम्पन्न कराया। जिसमें ग्राम-घट्टी के सभी ग्रामवासी महिला व पुरुष शामिल हुए तथा सभी ने दीप यज्ञ करके दीप प्रज्जवलित किए।
कार्यक्रम के आयोजक गायत्री शक्तिपीठ छबडा के ट्रस्टी छीतर लाल गुर्जर ने बताया कि दीप यज्ञ में सभी ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें गायत्री परिवार के विचारों द्वारा व्यक्ति निर्माण और संस्कार वान परिवार निर्माण पर सत्सँग प्रवचन किये गए /- गायत्री शक्ति पीठ छबड़ा के मुख्य प्रबन्धक ट्रस्टी श्री मानसिंह धनोरिया के साथ ट्रस्टी प्रीतम सिंह परिवाजक गणपत सिंह परिवाजक श्रीराम, ट्रस्टी कन्हैयालाल प्रजापति, साधक रामचरण प्रजापति ने भाग लिया। अगले दिन पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ किया गया जिसमे
पीले वस्त्र पहनकर ग्राम वासियों ने यज्ञ में भाग लिया कई भाई बहिनों ने दीक्षा ली। चार गर्भवती महिलाओं को पुंसवन संस्कार कराया
तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन हुआ