उत्साह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदुपरांत दीप मंत्र और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के प्रभारी राजू कुशवाहा एवं मनमोहन सिंह मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत कविता एवं योग की सुंदर प्रस्तुतियों से आगुन्तक मानुभावों का मन मोह लिया देश भक्ति गीत सोने री चिड़कली पर विद्यालय के भैयाओ द्वारा सार्वजनिक समारोह में प्रस्तुति दी गई जिसमें आदर्श विद्या मंदिर को इस शानदार प्रस्तुति पर प्रथम स्थान घोषित किया गया कार्यक्रम के प्रभारी राजेंद्र रावल को उप जिला कलेक्टर महोदय एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रथम स्थान की ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया सार्वजनिक समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव और सचिव नरेंद्र सोनी ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं धन्यवाद दिया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन बंसल व अध्यक्षता ओमप्रकाश मालव द्वारा की गई कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि जी का स्वागत विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग प्रबंध समिति सदस्य मनोज गगरानी संतोष गालव रामदयाल मीणा द्वारा श्रीफल उपर्णा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लेने वाले सभी भैया बहिनों को पारितोषिक देने की घोषणा की ।इस अवसरा पर अभिभावक गण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने पधार कर भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया समारोह का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।