छबड़ा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत फुटबाल क्लब छबड़ा व क्रिशचन फुटबाल क्लब के मध्य फुटबाल का मैत्री मैच खेला गया,
जिसके मुख्य अतिथि श्री मुकेश मीना तहसीलदार छबड़ा,अध्यक्षता कमलेश सोनी व विशिष्ट अतिथि कपिल शर्मा एडवोकेट व सचिव बार कॉउंसिल रहे।नगर के फुटबाल प्रेमियों ने मैच में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच में पिपलोद टीम नेविजय प्राप्त की।विजेता टीम को 3100 नकद श्री कमलेश सोनी विजय ज्वेलर्स की ओर से नकद राशि एवम क्लब की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई। छबड़ा टीम को भी श्री कपिल शर्मा एडवोकेट की ओर से 2100 नकद व क्लब की ओर ट्रॉफी प्रदान की। रेफरी जगमोहन, नंदकिशोर एवम पिपलोद से आये रेफरी को भी सम्माननित किया गया। मैच में पधारे सभी आगंतुकों का क्लब अद्यक्ष नरेन्द्र सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, सचिव हेमराज कुशवाह, कोषादयक्ष बृजराज सिंह ,मुकेश सेन, जतिन, एवं अन्य क्लब सदस्यों से मैच व मैदान को व्यवस्थित करने में सक्रिय योगदान प्रदान किया।