गीता जयंती एवं वैदिक परंपरानुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्व लक्ष्य भेदी यज्ञ का आयोजन किया गया
गीता जयंती एवं वै समरानियाँ-14 दिसंबर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आज भगवत गीता जयंती एवं परीक्षा पूर्व लक्ष्य भेदी यज्ञ किया गया विद्यालय के प्रचार प्रमुख सुनील सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र की योजनानुसार आज गीता जयंती मनाई साथ ही परीक्षा पूर्व लक्ष्य भेदी यज्ञ भागवताचार्य पण्डित स्नेह कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में वेद मंत्रों द्वारा किया जिसमें यजमान अतिथि महेश सेन सह परिवार रहे इस यज्ञ में परीक्षा प्रभारी मानक वैष्णव ने विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य,दीदी व भैया/बहिनों ने गीता ग्रन्थ का पूजन किया एवं अष्टादशश्लोकि गीता का वाचन प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा के द्वारा एवं साथ ही प्रेरणा दायक पाथेय प्रदान करते हुऐ गीता का उपदेश का वाचन किया आहूतियां समर्पित कीं और सभी की अच्छी परीक्षाओं के लिए प्रार्थना की गई। गायत्री बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी है इसलिए भैया/बहिनों की प्रज्ञा के जागरण के उद्देश्य से हर साल परीक्षा से पूर्व विद्या भारती के विद्यालयों में इस तरह का यज्ञ किया जाता है जो भैया/बहिनों के मन में अपनी सनातन वैदिक परंपरा को अधिक दृढ करता है साथ ही विद्यालय के वातावरण और भैया/बहिनों के मन में सात्विक ऊर्जा,सब प्रकार के सद्कार्यों को सफल करने की प्रेरणा जाग्रत करने में प्रभावी होता है। भैया/बहिनों द्वारा यज्ञ के दौरान घी,नारीयल और मिष्ठान की आहूतियां यज्ञदेवता को समर्पित की गई तथा 51 बारी गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप समस्त विद्यालय आचार्य दीदी अवधेश मेहता ,अंजली मेहता, वन्दना शर्मा सपना पंकज विष्णु मेहता केशरीलाल , आजाद ओझा चेतन मेहता पूर्वेश चंदेल परिवार ने मिलकर किया।