आज 22 दिसम्बर 2021 को छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी के सानिध्य में सैकड़ों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए
आज 22 दिसम्बर 2021 को छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी के सानिध्य मे छीपाबडौद पंचायत समिति के वार्ड न0 5 दिगोदजागीर से जीते निर्दलीय ब्रजेश मीणा ने भाजपा कार्यालय छीपाबडौद पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मीणा के साथ ग्राम पंचायत दिलोद के कांग्रेस अध्यक्ष महैन्द्र नागर, नितिन मीणा पीपलखेडी, देवीशंकर मीणा पीपलखेडी, इन्द्रराज मीणा पीपखेडी, मुकेश मीणा पीपलखेडी, सुरेश मीणा पीपलखेडी, शोभाराम मीणा पीपलखेडी, ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर छीपाबडौद भाजपा मुरारीलाल नागर, हरनावदाशाहजी अध्यक्ष हेमन्त दौलिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम कचनारीया, समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।