छबड़ा पंचायत समिति के प्रधान के लिए आज चुनाव हुए जिसमें भाजपा के उम्मीदवार हरिओम नागर निर्विरोध निर्वाचित हुए
छबड़ा पंचायत समिति के प्रधान के लिए आज चुनाव हुए जिसमें भाजपा के उम्मीदवार हरिओम नागर निर्विरोध निर्वाचित हुए हालांकि चुनाव के लिए सुबह से कई राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले कांग्रेस ने मानसिंह धनोरिया को अपना प्रत्याशी बनाया वही भाजपा ने हरिओम नागर को अपना उम्मीदवार बनाया। पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद सबसे पहले मानसिंह धनोरिया पंचायत समिति पहुंचे तथा फॉर्म लेकर अपनी जीत का दावा किया एवं घर वापस घर की ओर रवाना हो गए उसके बाद भाजपा के प्रत्याशी हरिओम नागर भाजपा नेताओं के साथ नामाकन करने पहुंचे। इसके बाद नामाकन का समय पूरा होने से 9 मिनट पूर्व भाजपा से जीते जयनारायण निर्दलीय रूप में नामाकन भरने पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनसे समझाइश की जिसके बाद जयनारायण बिना नामाकन करे वापस लौट गए। नामाकन का समय समाप्ति तक भी कांग्रेस के उम्मीदवार मानसिंह धनोरिया नामाकन नही करने पहुंचे जिस पर भाजपा के उम्मीदवार हरिओम नागर निर्विरोध निर्वाचित हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार मानसिंह धनोरिया को प्रस्तावक नही मिला जिसके चलते उन्होंने नामाकन नही किया। भाजपा का बोर्ड बनने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया एवं जमकर आतिशबाजी की व ढोल नगाड़े बजाकर मिठाईयां बाटी छबड़ा पँचायत समिति में लगातार चौथी बार भाजपा का बोर्ड बना है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह सिंघवी सहित अन्य नेताओं की मेहनत व रणनीति से ही भाजपा की जीत हुई है।