22 मार्च 2023 हिन्दू नववर्ष के महापर्व को लेकर आज छबड़ा में देर शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई, हिंदू नववर्ष स्वागत समिति द्वारा भारतीय नववर्ष की लगातार जारी परंपरा इस वर्ष भी जारी रही तो वही हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति के तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा में जहा हजारो की संख्या में लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया तो वही सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था,
दोपहर के समय नदी दरवाजे से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में जहा भव्य अखाड़े ढोल नगाड़े बेंड बेंड बाजे ऊट घोड़ो पर सवार लोगो का अलग ही नजारा देखने को मिल रहा था तो वही दूसरी ओर महिला अश्वव वाहिनि दुर्गा वाहिनी बारां जिले का प्रसिद्ध सहरिया निर्त्य प्रस्तवित राम मंदिर मॉडल झांकीया अखाड़े सुप्रसिद्ध ढ़ोल व बैंड डीजे बाजों के साथ भगवा ध्वज पताको के साथ शोभायात्रा यात्रा जैसे जैसे बाजारों में निकली जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया ,,ऐसा लग रहा था मानो समूचा कस्बा ही धार्मिक मय हो चुका हो,
कस्बे के मुख्य चौराहों व बाजारों में जगह जगह विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों व महिलाओं द्वारा शोभा यात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जा रहा था,तो वही मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भी हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश करते हुवे शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया,
शोभायात्रा नदी दरवाजे से शुरू हो कर अलीगंज बाजार लोटभेरू आजद सर्किल होते हुए धरनावदा चोहरये पर गायत्री मंदिर पहुची जहा 1108 दीपो के साथ भारत माता की महाआरती की गई,,
शोभायात्रा को देखने के लिए दूर दराजो से हजारों की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा था बाजारों व चौराहों मकानों दुकानों व अन्य भवनों की छतों गलियो छज्जो टीन शैडो पर जहा भी देखो दूर दूर भारी भीड़ नजर आ रही थी,,,नव वर्ष संवतसर की शोभायात्रा में शामिल युवाओं में जहा अलग ही जोश देखने को मिल रहा था